Hindustan हिंदी |
सेमिनार: सबसे अधिक औषधीय पौधे भारत में मगर दवा …
Hindustan हिंदी दुनिया भर में सबसे अधिक औषधीय पौधे भारत में हैं मगर हर्बल औषधि के कारोबार में दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा हमारी हिस्सेदारी बहुत कम है। वजह यह है कि हमारे देश में मौजूद वनस्पतियों की ही हम ठीक से जानकारी नहीं कर सके हैं। इस क्षेत्र में वैज्ञानिकों को बहुत काम करना है और युवा पीढ़ी को इस पर ठीक से काम करना होगा। भविष्य हर्बल औषधियों का है और इसके संकेत अभी से मिलने लगे हैं। |