Patrika |
अस्पताल में उपचार के साथ बगिया में हैं औषधीय पौधे
Patrika अमित बिल्लौरे/सोहागपुर। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर की बगिया इन दिनों मरीजों, उनके परिजनों व आमजनों के लिए बीच आकर्षण के केंद्र है। कारण है अस्पताल की बगिया में लगे औषधीय गुणों वाले पौधे और आसपास नाम लिखे बोर्ड। बीएमओ डॉ. रेखासिंह गौर ने बताया कि अस्पताल परिसर में बनी बगिया में विभिन्न प्रजाति के छायादार, फूलदार, उपयोगी पौधे लगे हैं। जिनमें से कई … |